लॉरेंस बिश्नोई Story of Lawrence bishnoi भारत में 1 नए गिरोह संस्कृति का Amazing उदय

लॉरेंस बिश्नोई Story of Lawrence bishnoi

सिद्धू मूसे वाला और बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का कैसे नाम आया और सावरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद होकर भी अपने गैंग को कैसे चला रहा है क्योंकि आज के समय में लॉरेंस बिश्नोई एक विवादित व्यक्ति बन गया है आज हम लॉरेंस बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर बनने का सफर बताएंगे ।

लॉरेंस बिश्नोई के जीवन का परिचय

पंजाब राज्य के फाजिल्का जिले के दुतारावली गांव में 12 फरवरी 1993 ई को लॉरेंस बिश्नोई का जन्म हुआ लॉरेंस बिश्नोई के पिता एक पुलिस कांस्टेबल हुआ करते थे उन्होंने 1997 में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ दी थी और खेती-बाड़ी (कृषि) करने लगे लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी पढ़ाई अबोहर से किया था उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई का दाखिला 1910 ईस्वी में डीएवी स्कूल में हुई।

गैंगस्टर बनने की कहानी

डीएवी स्कूल में लॉरेंस बिश्नोई का दाखिला के बाद यह कहानी शुरू हुई जब चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में लॉरेंस बिश्नोई छात्र संघ का चुनाव लड़ा था तब पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन उम्मीदवार छात्र ने हरा दिया और इस से हार लॉरेंस बिश्नोई बहुत ही नीरस हुआ कि उसने गैंगस्टर गोल्डी ब्रार, लखप्रीत, केंद्रप्रीत और करणी के साथ मिलकर उस उम्मीदवार के पैर तोड़ दिए थे जिसने लॉरेंस बिश्नोई को छात्र संघ में हराया था इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिन हिरासत में रहने के बाद उसे जमानत मिल  गई वर्ष 2011 में लॉरेंस बिश्नोई ने फिर छात्र संघ में उम्मीदवार के रूप में खड़ा हुआ और छात्र संघ में जीतकर डीएवी छात्र संघ का अध्यक्ष बन गया लॉरेंस बिश्नोई का यह सपना था कि पंजाब के सभी डीएवी कॉलेज में उसी पार्टी के छात्र छात्र संघ का अध्यक्ष बने इसके लिए उसने मारपीट का सहारा लिया और यही मारपीट उसे अपराध की दुनिया में ले आई छात्र राजनीति के समय मारपीट, हत्या की कोशिश, अपहरण और रंगदारी के मामले में जब-जब लॉरेंस बिश्नोई गिरफ्तारी हुई तब तब हुआ एक नए गैंगस्टर से जुड़ता चला गया और उसका अपराध का दायरा पता चला गया।

साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई अंडा सेल में

1 साल लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल अंडा सर में बंद है अंडा सेल में नजर बंद करके सबसे खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है आतंकवादियों को रखा जाता है उसी तरह का व्यवहार और उसी तरह का व्यवहार इस लॉरेंस बिश्नोई के साथ किया जाता है लेकिन इस सब के बावजूद कनाडा कहता है कि उसके यहां खालिस्तानियों का हत्या लॉरेंस बिश्नोई करवा रहा है भारत में बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसे वाला की हत्या के आरोप लॉरेंस बिश्नोई पर लग रहे हैं सलमान खान को धमकाने के आप इस पर और इसके गैंग पर लग रहे हैं। और सोचिए लॉरेंस बिश्नोई पंजाब और राजस्थान की जेलों में बंद रहते हुए भी बड़े-बड़े टीवी चैनल को इंटरव्यू दे सकता है तो वह जेल में वरिष्ठ अधिकारियों को खरीद कर क्या-क्या नहीं कर सकता।

अदालत का बयान

और जिस इंटरव्यू कि हम बात कर रहे हैं इसका मोहाली अदालत ने स्वत संज्ञान लिया था और इस इंटरव्यू के होने के बाद जल के कई अफसर की भूमिका की जांच अभी चल रही है अदालत ने कहा जेल में रहते हुए सजा काटते हुए इतना खूंखार अपराधी आंखीर इंटरव्यू दे कैसे सकता है उसके पास फोन कहां से आया इंटरनेट कहां से आया कैसे उसने जेल में रहकर लाइव इंटरव्यू कर लिया।

NIA का बयान

NIA का कहना है की लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में लगभग 700 लोग हैं जिसमें ज्यादातर शॉप शूटर है इनमें भी 300 से भी ज्यादा शॉप शूटर अकेले पंजाब में से आते हैं और यह पंजाब का एक सबसे बड़ा गैंग बन गया है इसके अलावा कुख्यात गैंगस्टर गोल्डीब्राट, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, विक्रमजीत सिंह, काला राणा भी अब लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम करते हैं।

गैंगस्टर का गठबंधन

अब यह जो गैंगस्टर और अपराधियों के जो गैंग है यह भी आपस में गठबंधन कर रहे हैं कोई गैंग पंजाब में मजबूत है कोई गैंग मुंबई में मजबूत है कोई गुजरात में मजबूत है कोई गैंग छत्तीसगढ़ मजबूत है कोई महाराष्ट्र में मजबूत है इन सबके अपने-अपने इलाके बटे हुए हैं अरे जो जिस हिसाब से सुपारी मिलती है ये सारे लोग आपस में गठबंधन के फिर उसे प्रोजेक्ट पर काम करते हैं।

सिद्धू मूसे वाला की हत्या

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड से जुड़ा हुआ है सिद्धू मूसे वाला पंजाब के लोकप्रिय जाने-माने सिंगर जाते थे सिद्धू मूसे वाला का हत्या होने से पंजाब को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को हिला डाला और पुलिस अधिकारियों ने इस हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग शामिल है बताया।

सलमान खान को धमकी

लॉरेंस बिश्नोई का नाम बॉलीवुड के हीरो सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है बॉलीवुड बॉलीवुड हीरो सलमान खान पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि उसने काला हिरण का शिकार किया है और बिश्नोई समुदाय काले हिरण का पूजा करता है जिसके कारण बिश्नोई समुदाय समान खान से काफी रोष है इसी मामलों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को कई बात धमकी दिया था।

सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उसका फैन फॉलोइंग बहुत तेज से बढ़ रहा है बहुत से लोग लॉरेंस बिश्नोई को एक हीरो की तरह देखते हैं और बहुत से लोग उसे एक खूंखार अपराधी की तरह देखते हैं।

हम किसी भी प्रकार से उनके विचार और कार्यों का समर्थन Gateway of Bihar न करता था न करता है।

Welcome to The Gateway of Bihar

History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास

History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला

Leave a Comment