Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला भारत का एक ऐतिहासिक धरोहर Amazing History 15th

Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला

भारत के बिहार राज्य में स्थित Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला भारतीय इतिहास और स्थापत्य कला का एक अद्भुत उदाहरण है। यह किला रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है और इसकी ऊँचाई समुद्र तल से लगभग 1500 फीट है। इस किले का इतिहास, स्थापत्य, और इसके महत्त्व को समझने के लिए हमें इसके भव्य इतिहास में झांकना होगा।

रोहतासगढ़ किले का इतिहास

भारत के बिहार राज्य मे स्थित रोहतास जिले मे रोहतासगढ़ नामक ऐतिहासिक किला स्थित है इस किले का निर्माण 1543 ई० मे शेर शाह सूरी द्वारा कराया गया था। इस किले मे शेर शाह सूरी के पूरे परिवार रहा करता था और इसी किले मे मुगलो के प्रमुख नियम और रणनीति बनाने का प्रमुख केंद्र था बिहार राज्य के रोहतास जिले मे रोहतासगढ़ किले का भूगोलिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण किला है।

रोहतासगढ़ किले का भौगोलिक स्थिति

Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला भौगोलिक दृष्टि कोण से बहुत हि महत्वपूर्ण किला है यह किला बिहार राज्य के रोहतास जिले मे पहाड़ी के छोटी पर स्थित है। जिसके कारण ल इस किले से कई कोसो दूर तक चल जाता था और इस किले तक पहुंचना कभी मुश्किल था। क्योकि यह किला पहाड़ी पर ऊंचे और मोटे दीवारों से घिरा हुआ जिसके ऊपर सैनिक पहरा देते थे। और इसी कारण से इस किले पर कब्जा करना बहुत हि कठिन था। पहाड़ी (रोहतासगढ़ किला) के निचे एक नदी बहता है जो इस किले के अलावा जंगलों और अन्य साधनों का पूर्ति करता था।

रोहतासगढ़ किले का ऐतिहासिक महत्व

रोहतास जिले मे स्थित Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला एक ऐतिहासिक किला है जिसका निर्माण मुगलो के शासक शेर शाह सूरी ने करवाया था इस किले का निर्माण शेरशाह सूरी ने अपने परिवार और अपनी सुरक्षा को देखते हुए बनवाया था। मुगलो के साम्राज्य को यह किला बचाकर रखता था। मुगलो के शासन काल ख़त्म होते हि, रोहतासगढ़ किला को अलग अलग शासको और राज्यों ने इस किले पर कब्जा किया और इस को अकबर ने भी अपने अधीन कर लिया था। कुछ वर्षो बाद के बाद अंग्रेजी शासन ने इस किले पर कब्जा कर लिया।

रोहतासगढ़ किले का विशेषताएं

इतिहास मे Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला का महत्वपूर्ण योगदान है जो की इसे ऐतिहासिक स्थलों मे से एक मना जाता है जिसमे से कुछ विशेषताए लिखा हुआ है।

  • रोहतासगढ़ किला की दीवारे :- शेर शाह सूरी ने इस किले की दिवार को मजबूत,उच्चा और बहुत हि मोटा बनवाया था जो हमला वारो से बचाता था
  • किले का द्वार :- इस किले का द्वार बहुत हि मोटा लम्बा और भारी हुआ करता था और इस किले मे अनेको द्वार है हर द्वार का अपना अपना इतिहास है
  • मंदिर :- इस किले के अंदर और किले के आसपास के क्षेत्रो मे मंदिर विभिन्न छोटे मंदिर स्थापित है जो की यह यह बताते है की इस किले पर हिंदुओ का आना जाना होता होगा।
  • हवाड़ा :- किले के अंदर एक प्राकृतिक झरना है जो इस किले के अंदर सैनिको और वहा की जानता को जल का आपूर्ति किया करता होगा
  • शेरशाह सूरी का कब्र :- शेरशाह सूरी के मृत्यु के बाद उनका कब्र रोहतास जिला मे स्थित सासाराम नामक शहर के अंदर शेरशाह सूरी का मकबरा नामक एक् किला स्थित है जिसके अंदर शेरशाह सूरी और उनके परिवार का कब्र स्थिय है।

Read also : नालंदा विश्वविद्यालय विश्व के पहले 1st विश्वविद्यालय का Amazing History

रोहतासगढ़ किले का भूतिया सच

यहां के स्थनीय लोगो का कहना है की Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला के रात मे इस के अंदर से भूतिया आवाजे सुनाई देती है। लोगो का कहना है की इतिहास मे हुई इस किले के अंदर सैनिको के मृत्यु के बाद उनकी आत्मा की आवाजे सुनाई पड़ती है स्थानीय लोगो का कहना है इस आवाज को सुनने और जानने के लिए की ये आवाजे किसकी है कुछ लोग रात मे अंदर गए थे जिनका कुछ पता नही चला इसी करण से इस किले के अदर रात मे रुकना मना है

रोहतासगढ़ किला का पर्यटन महत्व

Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला मे स्थित रोहतासगढ़ किला एक ऐतिहासिक किला है जिसको देखने और किले के इतिहास को जानने के लिए भिन्न जिले और राज्यों से लोग आते है और इस किले और इसके क्षेत्र मे स्थित प्राकृतिक झरना पर्यटन का मुख्य केंद्र है यही नही इस कोले से प्राकृतिक का सुंदरता और भव्यता देखने को मिलता है हर साल इस किले को घूमने और इतिहास को देखने के लिए हर साल हजारों लोग आते रहते है इस किले को संक्षिंत रखने के लिए बहुत हि प्रयास किया जा रहा है और इस किले का मुख्य पर्यटन बनाने के लिए बहुत तेजी से विकाश हो रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रो मे भी बहुत तेजी से विकास हो रहा है जिससे पर्यटको के बेहतरीन प्राकृतिक सुंदरता और किला का इतिहास के बारे मे जानने और देखने का मौका मिलेगा।

Dosto aap Rohtasgarh Fort रोहतासगढ़ किला se related aapna opinion comment section me jrur share kre.

बिहार की प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों, मंदिरो, और विभिन्न पर्यटनो स्थलो के बारे मे जानने के लिए इस Gateway of Bihar से जुड़े रहे।

Welcome to The Gateway of Bihar

Maa Tarachandi Dham शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम

History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास

History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला

Leave a Comment