क्या बिहार में फिर चला जंगल राज ? Amazing 4 Details

क्या बिहार में फिर चला जंगल राज ? – बिहार में बीते 15 दिनो में हुए 50 हत्या …

बारिश के मौसम में बिहार में पानी के जगह बह रहा पानी के जगह खून की नदी

बिहार में हुए 15 दिनो में 50 लोगो की हत्या बिहार के हालात देख के ऐसा लग रहा है जसे हमारे बिहार में फिर से वापस लौट रहा है जंगल राज क्या फिर होगा बिहार में गुंडो का आतंक क्या होगा फिर से आम जनता का बेख़ौफ़ बाहर जाना मुश्किल।

पटना के पारस हॉस्पिटल में हुआ हत्या

पटना पारस हॉस्पिटल में जो घाटना हुआ (क्या बिहार में फिर चला जंगल राज) उसके बाद वहां के लोगो में डर का माहौल बना हुआ जहां दिन दहाड़े 5 गुंडे गन लेके अस्पताल में दाखिल हुए और वहां के एक मरीज़ जिसका इलाज अभी चल रहा था उसकी गोली मार के हत्या कर दी गई , दुख की बात ये है कि गुंडो को आते हुए और जाते हुए वाहा मौजुद सब लोगो ने देखा लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनको रोक सके।

कोन था वो मारिज और उसको ही क्यू गोली मारा गया ?

रिपोर्ट के अनुसर जिसकी हत्या गोली मार के कर दी गई है वो भी एक पेशावर अपराधी था उसने भी करीब 10 हत्याएं की थी और इसका नाम Hidden Name है जो जेल में अपने अपमान की सजा काट रहा था लेकिन कुछ समय पहले ही वो पैरोल पर बाहर आया था।

इस घंटे पर क्या बोले बिहार के एडीजी

बिहार में हो रही इन सारी घटानों पर (क्या बिहार में फिर चला जंगल राज ?) बिहार के एडीजी हेडकौटर के कुडन कृष्णन बोले ऐसी बात कि कोई भी सुनके अपना माथा पकड़ लेगा इनके ब्यान को हर कोई बेतुका बोल रहा है क्यूकी इनका ब्यान ही कुछ ऐसा है ये सारे घाटनाओ पे इनका कहना है कि जून और जुलाई में बाढ़ के करण किशनो की फसल तबाह हो जाती है इस वजह से उनके पास कोई काम नहीं होता है, इस लिए ये अपराध में शामिल हो जाते हैं।

क्या फिर होगा बिहार में गुंडों का राज और क्या बोली पुलिस इस घाटे के बारे में

सोचने की बात ये है कि जिस तरह से बिहार का अपराध दर बढ़ रहा है I इसके बावजुद याहा कि प्रशसन कुछ नहीं कर पा रह और ऐसा बेतुका सा ब्यान दे रे है डर इस बात का भी है कि क्या फिर पहले जैसे बिहार में गुंडो का आतंक बेखौफ बढ़ता है फिरसे लुटेगा बिहार में जंगल राज.।

इन सारी बातों के बीच एक अच्छी खबर भी निकल के आ रही है। (क्या बिहार में फिर चला जंगल राज ?)

खैर सारी बातों के बीच एक अच्छी खबर भी निकल रही है जिन लोगो ने Tushar (Changed Name) जो खुद एक अपराधी था उसके हथियारो को पश्चिम बंगाल में गिरफ़्तार कर लिया है बिहार के पुलिस ने और अब उन शूटर्स को पटना लाने की तैयारी भी हो चुकी है ताकी इनसे पूछताछ की जा सके और उनको उनके लिए गुनाहों की सजा दी जा सके

बिहार की इस बदलती परिस्थिती के ऊपर आकी क्या राय है जरूर बताएं और बिहार की खास खबरों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहें ( getaway of Bihar )

History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास

History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला

मिथिला की अद्वितीय चित्रकला और इसकी वैश्विक

एशिया और यूरोप खेल के बीच का अंतर

Leave a Comment