बिजली उपभोक्ता के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी क्या अब बिजली बिल होगा माफ़
Bihar Free Electric 125 Unit
बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान (Bihar Free Electric 125 Unit) क्या अब बिहार वासियों का होगा बिजली बिल माफ बिहार सरकार ने बिजली बिल भरने के लिए नये नियम बनाए हैं जिस से मिलेगा लोगो को बिजली बिल की चिंता से राहत जानिए क्या क्या लाभ मिलने वाले हैं इस नए नियम के अंतरगत और किस तारीख से और कोन कोन उठा सकते हैं इसका लाभ ।
Table of Contents
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने दी एक बड़ी खुशखबरी
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम ने एक बहुत बड़ी सूचना जारी की है नीतीश सरकार ने हर महिने को 1 करोड़ 86 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है बिहार के सरकार नीतीश कुमार का कहना है कि हर घर में हर महीना 125 unit होकर बिजली माफ कर दी जाएगी ।
किसको किसको मिलेगा इस योजना का लाभ ?
बिहार सरकार के इस योजना का लाभ बिहार के सभी लोग उठा सकते हैं नीतीश कुमार ने बताया कि ये योजना का लाभ प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोक्ताओं को मिलेगा ये भी बताया कि इसका लाभ स्मार्ट प्रीपेड वालों को भी मिलेगा जो पहले से पैसा जमा कर देंगे और उन्हें अगले पेमेंट पर छूट मिल जाएगी , जब तक 125 unit तक बिजली की खपत होगी उसका कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन उससे अधिक बिजली खपत पे पहले जैसे ही भुगतान करना पड़ेगा ।
कब से इस योजना का लाभ बिहारवासी उठा सकते हैं?
इस योजना को 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा सरकार का कहना है बिजली मुफ्त मिलेगा और जेब पर कोई बोझ भी नहीं पड़ेगा कंपनी ने यह भी बताया है कि उपभोक्ता के दैनिक खपत के अनुसार उन्हें मुफ्त बिजली दिया जाएगा अगर किसी को 30 दिन के जगह 40 दिन का बिल मिला है तो उन्हें 176 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी इसी तरह अगर किसी को 25 दिन का बिजली बिल मिलता है तो उन्हें 104 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी ।
क्या-क्या है इसके नए नियम
अगर कोई उपभोक्ता स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करता है (Bihar Free Electric 125 Unit) तो उसे पहले जैसे जुर्माना भरना पड़ेगा और जो किराए दार सब मीटर से बिजली लेते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन जो किराएदार वेद भोक्ता है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा बिजली कंपनियों ने यह भी बताया कि वह 3 सालों में हर घर के छत पर 1. 10 किलो वाट का सोलर संयंत्र लगाने का भी योजना बना रहे हैं ।
किसको मिलेगा पूरा लाभ और किसको मिलेगी सब्सिडी
कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूरा लाभ मिलेगा और बाकियों को सब्सिडी दी जाएगी और जिनके छत पर पहले से ही सोलर पैनल है उनकी बिजली बिल को घटकर और 125 यूनिट बिजली बिल माफ की जाएगी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के गम ने कहा जुलाई से पहले का बकाया बिल देना जरूरी है लेकिन जुलाई के बाद इस योजना का लाभ सभी उपभोक्ताओं को बिना किसी आवेदक के ही मिलना शुरू हो जाएगा यानी कि अगस्त के बिजली बिल जब आपको मिलेगा उसके साथ 125 यूनिट बिजली बिल मुफ्त दी जाएगी ।
Related to May You Know :
Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का Scam
History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास