कोरोना वायरस के बाद अब HMPV का ख़तरा फ़िर बाना ख़तरे का माहौल…
Human Metapneumovirus HMPV Explained
अभी कुछ ही साल पहले लोग कोरोना वायरस से बचे ही थे कि अब एक नई महामारी की आशंका जताई जा रही है | कई एशियाई देशों के लोगो में ये महामारी सुनी और देखी जा रही है | बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की एक बच्ची में ये HMPV वायरस पया गया है ,हलाकी ये रिपोर्ट एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी की गई है अभी Healthcare का कहना है कि अभी वहां कोई टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन फिर बाकी मामालो को देख के स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जताई है।
Table of Contents
क्या है? HMPV
HMPV ( Human Metapneumovirus HMPV Explained ) न्युमोविरीडे परिवार का नकारात्मक भाव वाला एकल फांसे आरएनए वायरस है | हलाकी एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ सीरोलॉजिकल सबुत बताते हैं कि ये वायरस दुनिया में 1958 सी फेला हुआ है , CBC अनुसार ये वायरस सांस के जरीये या छूने से भी मानव शरीर में प्रवेश कर जाता है यह वायरस अधिकतार बच्चे और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता है और जिसकी इम्युनिटी कमजोर हो वो इंसान भी इस वायरस के चपेट में आ सकते हैं मानव।
शरीर पर HMPV का क्या प्रभाव पड़ता है?
ये वायरस संक्रमित लोगो से सीधे संपर्क में आने वाले लोगो को भी संक्रामित कर देता है, ये लोगो से हाथ मिलाने या संक्रामित स्थान को छू कर आंखो या मुंह को छूने से भी ये वायरस का असर हो सकता है साथ-साथ ये वायरस बिल्कुल कोरोना वायरस के जेसे खशी या स्नीज़ होने पर उसके संपर्क में आने वाले लोगो को अपना शिकार बना लेता है , तो कुछ हद तक ये वायरस कोरोना वायरस मेल खाता है | संक्रमित लोगो| ये हर उम्र के इंसान को हो सकता है , जीसमे बच्चे ,बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के संस्कारित होने की संभावना अधिक होती है।
HMPV के लक्षण ( symptoms of HMPV )
आम तौर पर HMPV के लक्षण ठंड में होने वाले बिमारी के रूप में होते हैं।
- खांसी
- नाक बहना या नाक बंद होना
- गले में खराश
- बुखार
- कुछ मामलों में निमोनया और अस्थमा के भी सीकर हो सकते हैं इस से पीड़ित लोग
HMPV से कैसे बचे ( how to protect ourselves from HMPV )
इस वायरस से बचने के लिए हमें बस कुछ बेसिक से नियम का पालन करना होगा , बस कुछ साधारण से नियम जो हम अपने दैनिक जीवन में फॉलो करते हैं बस उसको ही थोरा और अच्छे से पालन करना होगा।
- अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करें हेल्दी खाना खाए |
- अपने हाथ ठीक से धोएँ
- अपने आस पास सफाई रखे
- लोगो से सीधे संपर्क से बचे
अस्वीकरण : मानव मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन वायरस है जो सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से लेकर गंभीर श्वसन संक्रमण तक का कारण बन सकता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। फ़िलहाल के लिये हेल्थकेयर ने भारत में HMPV केस पे अपनी मुहर नहीं लगाई है अभी इस बात की जांच हेल्थकेयर में होगी तब ही इस केस पर कुछ कन्फर्मेशन दिया जा सकता है तब तक अपने या अपनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें या सारे नियमों का पालन करें।
Note : Gateway of Bihar par aap sabhi logo ka swagat hai.
Related to May You Know :
History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास
History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला