Mahavir Mandir Patna महावीर मंदिर पटना
बिहार राज्य के राजधानी पटना मे रेलवे स्टेशन के पास यह मंदिर स्थित है, यह एक हिन्दु मंदिर है जो पूरे भारत भर मे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों में से एक है, इस मंदिर मे भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थित है। यह धार्मिक दृष्टिकोण से हि नही बल्कि ऐतिहासिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यह मंदिर बहुत हि महत्वपूर्ण है। आगे लेख मे हम महावीर मंदिर का भूगोल और इतिहास को हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।
Table of Contents
महावीर मंदिर का इतिहास
पटना का महावीर मंदिर पूरे भारत के प्रसिद्ध मंदिरो मे से एक है, यह मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरो मे से एक है। इस मंदिर की उत्पति कब और किसने की इसकी कोई निश्चित समय पता नही है, लेकिन इतिहास करो का कहना है की इस मंदिर की स्थापना लगभग 16वी और 17वी सदी के बिच हुई होगी, यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहुत हि महत्वपूर्ण है। यह महावीर मंदिर 20वी शताब्दी के समय प्रसिद्ध और व्यापक रूप मे आया, जिसके के कारण इस मंदिर मे बिहार हि नही बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों से भी भक्त आने लगे, हिंदू इस मदिर को तीर्थस्थलों मे से एक मानते है। 1947 मे भारत स्वतंता के बाद इस मंदिर का पुनर्निर्माण और विकास का सिला लेख किया गया। उस वक्त इस मंदिर का मौजूदा स्थिति स्वरूप बहुत ज्यादा भव्य और आकर्षक नही हुआ करता था, और धीरे धीरे कुछ वर्षो के बाद इस मंदिर का ट्रस्ट और स्थानीय लोगो के सहयोग से इस मंदिर विकास और विस्तार होता गया। 1983 ई० से इस मंदिर का नवीनीकरण और पुनरुद्धार किया जा रहा है, जिसके कारण यह मंदिर बिहार के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों मे से एक है। इस मंदिर की ओर आकर्षण का मुख्य केंद्र इस मंदिर मे उपस्थित भगवान हनुमान जी का भव्य और विशाल प्रतिमा है। इस मदिर मे और अन्य देवी देवताओं की मूर्तिया उपस्थित है, लेकिन इस मंदिर मे मुख्य आराधना भगवान हनुमान की होती हैं।
मंदिर का धार्मिक महत्व
बिहार राज्य के पटना मे उपस्थित महावीर मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है, भगवान हनुमान हिंदू धर्म के भक्ति, शक्ति, साहस का केंद्र
मानते है। रामारण के अनुसार भगवान श्री राम के सबसे प्रिय और श्रेष्ट भक्त भगवान हनुमान जी थे, इस मंदिर मे भगवान हनुमान जी की मुख्य रूप से मंगलवार और शनिवार को किया जाता है। जिसके कारण इस मंदिर मे मंगवार और शनिवार को भक्तो का विशाल जन शैलाब उमड़ता है
महावीर मंदिर का धार्मिक महत्व केवल बिहार के विभिन्न जिलों तक हि नही बल्कि भारत के अन्य राज्यों मे भी फैला गया है। हर वर्ष इस मंदिर मे लाखो, करोड़ो की संख्या मे भक्त भगवान हनुमान दर्शन और पूजा अर्चना के लिए आते रहते है। इस मंदिर के नियमानुसर भक्ति संगीत, धार्मिक प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हनुमान चालीसा पाठ आयोजित होते रहते है।
भूगोल और स्थलाकृतिक स्थिति
यह महावीर मंदिर पटना के केंद्र शहरी क्षेत्र मे उपस्थित है, और इस मंदिर से पटना जंक्सन (रेलवे स्टेशन) थोड़ी हि दूरी पर स्थित है। जिससे बिहार और भारत के विभिन्न क्षेत्रो से भक्तो को इस मंदिर तक आने मे परेशानी नही होती, महावीर मंदिर का क्षेत्र पटना शहर के द्वार पर होने के कारण यह मंदिर धार्मिक और पर्यटन स्थल का मुख्य केंद्र है। इस मंदिर के चारो ओर घनि आबादी रहती है, और मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर उपस्थित है। ठीक इस मंदिर के सामने विस्तारवाला परिसर बना हुआ है, जहाँ भक्त आराम से बैठ कर भजन कीर्तन करते रहते है। इस मंदिर के आसपास के क्षेत्रो मे छोटे – बड़े मंदिरे उपस्थित है, जो इस मंदिर को धार्मिक केंद्र बनती है। भौगोलिक दृष्टिकोण से यह मंदिर गंगा नदी से थोड़ी हि दूरी पर स्थित है। गंगा नदी का भारतीय इतिहास मे सस्कृति और धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है, गंगा नदी पास होने से भक्तो को इस पवित्र नदी मे स्नान करे का मौका मिलता है।
Read also : माता मुंडेश्वरी मंदिर शक्तिपीठ शक्ति, श्रद्धा और संस्कृति प्राचीनतम मंदिर
मंदिर का वास्तुकला
इस मंदिर का वास्तुकला आधुनिक और पारपरिक हिंदू शैली से मिलकर बना है, इस मंदिर का गर्वगृह पत्थरो और संगमरमर से बनाया गया है। मंदिर के अंदर भव्य सुंदर मूर्ति के साथ सुंदर नक्काशी भी की हुई है, मंदिर का मुख्य शिखर बहुत हि उच्चा जो दूर से हि भक्तो का ध्यान खींचता है। इस मंदिर मे भगवान हनुमान जी की मूर्ति के अलावा प्रभु राम, माता सीता, और भ्राता लक्ष्मण की प्रतिमा के अलावा और देवी, देवताओं की मूर्ति स्थापित की हुई है। इस मंदिर मे भक्तो के लिए पिने योग्य पानी, बैठने का निश्चित स्थान, प्रसाद वितरण और अन्य व्यवस्था किया गया गया है।
मंदिर की सामाजिक गतिविधियाँ
इस मंदिर का ट्रस्ट सामाजिक और धार्मिक कार्यो मे विशेष रूप से इसका महत्वपूर्ण योगदान है, इस ट्रस्ट ने अवस्थ सेवा, शिक्षा, गरीब लोगो के लिए भोजन और अन्य समाजिक सेवाओं का कार्य करता है। इस ट्रस्ट का मुख्य कार्य सेवा है, जैसे “महावीर आरोग्य संस्थान” यह एक चैरिटेबल, गरीबो और जरूरतमामंदो लोडो के लिए नि: शुल्क है। इस मंदिर के परिसर मे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य संबथित जांच और मुफ्त दवा का व्यवस्था किया गया है। और यह ट्रस्ट नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य करता है।
Related to May You Know :
Welcome to The Gateway of Bihar
Maa Tarachandi Dham शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम
1 thought on “Mahavir Mandir Patna महावीर मंदिर पटना का प्रसिद्ध हनुमान धाम आस्था और भक्ति का Amazing केंद्र 2024”