आजकल ऑनलाइन की दुनिया में (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का Scam) बहुत ही ज्यादा साइबर क्राइम की गतिविधियां बढ़ने लगी है जितना ही ज्यादा ऑनलाइन अप सोशल मीडिया ई-कॉमर्स अप और भी मार्केट में आ गया है उतना ही ज्यादा मार्केट में अलग-अलग तरीके का स्कैम देखने को मिल रहा है ।
Table of Contents
जैसे कि अभी कुछ दिन पहले मनदीप कुमार का फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का Scam!) वह सारा का सारा रिक्वेस्ट उनके रिश्तेदार और दोस्तों के पास ही भेजा गया और उनसे इस तरह से बात किया जा रहा था जैसे कि मनदीप कुमार ही सामने से बात कर रहे हो जैसे कि उनसे नॉर्मल हाल-चाल पूछना और तरह-तरह की बातें। (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का फ्रॉड!)
जैसे ही बात आगे बढ़ता है वैसे ही उसे फेक प्रोफाइल जो स्कैमर है सामने वाले से पैसों का डिमांड करता है किसी से खाता संख्या मांगता है तो किसी से बोलता है कि इस नंबर पर भाई मैं इमरजेंसी में फंसा हूं मुझे 500-1000 या 5000 जितना भी रुपए है वह स्कैमर अपने अनुसार सामने वाले से मांग रहा है। अब सामने वाले को भी तो यही लगता है कि यह सामने से मेरा दोस्त या मेरा रिश्तेदार मनदीप कुमार ऐसे पैसे की जरूरत है मैं इसे दे ही देता हूं लेकिन सामने वालों को जरा से भी इसका भनक नहीं लगता है कि यह यू असली ओरिजिनल मनदीप कुमार नहीं है बल्कि उसका कोई फेक प्रोफाइल बनाकर रुपए मांगने का डिमांड कर रहा है।(Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का Scam)
Fake ID URL : Click and Report
कौन है मनदीप कुमार ?
मनदीप कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं ऐसे तो मनदीप कुमार है कंप्यूटर प्रोग्रामर लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रैवलिंग का तरह-तरह के वीडियो एस कंटेंट क्रिएटर डालते रहते हैं साथ ही ट्रैवलिंग का लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं।
तो तो दोस्तों आप भी इस ऑनलाइन की दुनिया में लोगों से काफी सावधान रहे क्योंकि आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपको पग-पग पर ठगने के लिए लोग बैठे हुए हैं। (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का हुआ Scam!)
प्रशासन ने नहीं किया शिकायत दर्ज
जब मंदिप कुमार अपने नजदीकी नगर थाने यह शिकायत दर्ज करने के लिए गए तब एएसआई ने बोली कि ऐसी गतिविधियां आए दिन होती रहती है और ऐसे भी फेसबुक पर एक अकेला तुम ही मंदिप कुमार थोड़ी ही हो लेकिन जब मनदीप कुमार ने अपना उस फेक आईडी में फोटो भी दिखाया उसके बाद भी एएसआई ने कंपलेनट दर्ज नहीं कि।
मनदीप कुमार ने क्यों कराया करना चाहा शिकायत दर्ज
जब मनदीप कुमार का फेसबुक पर यह आईडी बना हुआ आया (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का हुआ Scam!) तब उसे आईडी से उनके दोस्तों को ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया था तब उनके दोस्तों ने नहीं बताया कि क्या तुमने यह आईडी बनाया है इसे रिक्वेस्ट आया है और मैसेज भी आ रहा है तो मनदीप कुमार यह बातें उससे बिल्कुल अनजान थे और उनके मन में यह असम का होने लगा कि कहीं ना कहीं यह आईडी से फ्रॉड भी हो सकता है ।
वही चीज अगले 24 घंटे में ही देखने को मिल गया कुछ दोस्तों के पास मैसेज गया और बोला कि तुम्हारा अकाउंट नंबर चाहिए कुछ से बोला कि तुमसे मुझसे इतना पैसा चाहिए मैं 2 दिन में दे दूंगा इस तरह के उसे फेक आईडी को बनाकर नजदीकी दोस्तों रिश्तेदारों सहित ठगी का स्कैमर स्कैन करने लग रहा है और साथ ही मनदीप कुमार का मानना यह भी है कि अगर कहीं भी किसी भी पोस्ट पर अभद्र या किसी तरह के Hate Speech कमेंट चला गया तो प्रशासन डायरेक्ट उसे ही दिखेगा और फोटो वहां लगा रहेगा छानबीन करते-करते उनके पास तक ही पहुंचेगी लेकिन जब मनदीप कुमार ने प्रशासन के पास इस शिकायत को दर्ज करने के लिए गए तो प्रशासन ने शिकायत दर्ज ही नहीं किया। (Mandip Kumar के नाम से लाखों रुपए का Scam!)
Related to May You Know :
History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास
History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला