Dosto OYO ROOMS New Policy Launch Kar Diya hai to Aaiye Jante hai Full Details :
Table of Contents
अब OYO मैं नहीं होगी अविवाहित जोड़े की एंट्री
Oyo ने एक स्टेटमेंट पास करी है (OYO ROOMS New Policy) जिसमें यह बताया गया है कि oyo होटल में अविवाहित कपल्स की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई जोड़े oyo होटल में रूम बुकिंग करता है तो उसको जमा होने वाली बाकी सारी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड के साथ मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ेगा और अगर कोई कपल यह दस्तावेज़ जमा नहीं करता है तो उनके रूम बुकिंग को कैंसिल कर दिया जाएगा |
फिलहाल यह फैसला उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ही लागू हुआ है साथ ही इस कंपनी का कहना है कि इस पॉलिसी के नए प्रावधान शहर के बाकी Oyo होटल पर लागू नहीं किए जाएंगे अभी यह सिर्फ मेरठ में ही लागू किए गए हैं |
क्यू सिर्फ मेरेठ में ही हुआ फैसला (Why was the decision taken only in Meerut ) ?
Oyo कंपनी ने सिर्फ मेरठ के लिए (OYO ROOMS New Policy) यह फैसला क्यों लिया यह बड़ा सवाल है , दरअसल वहां के पुलिस अधिकारियों ने जब oyo होटल पर छापा मारा तो वहां के स्थानीय लोगों ने उस होटल में आने वाले लोगों के खिलाफ काफी सारी शिकायतें बताई और साथ ही साथ oyo कंपनी से भी यह शिकायतें की गई इसलिए ओयो होटल ने मेरठ में यह नियम बना दिए|
आखिर कैसी सिकायत है लोगो को ओयो होटल्स से?
ओयो होटल का नाम लेते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में (OYO ROOMS New Policy) बस एक ही चीज आती है जो समाज के आम नागरिकों के लिए खुले आम बोलना शर्मनाक मानी जाती है और ओयो होटल को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहुत सारी वीडियो है जो ओयो होटल के इमेज को अच्छा नहीं बनती है |
क्या बोले ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ?
Oyo होटल की जो छवि सोशल मीडिया पर जो दिखाई जाती है उसको देखकर होटल के फाउंडर रितेश अग्रवाल इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं है उनका कहना है कि हमारा होटल किसी भी सामाजिक कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देता है और कहीं ना कहीं रितेश अग्रवाल ने यही कारण की वजह से मेरठ के होटल में यह नियम लागू किए हैं ताकि उनके होटल की जो छवि आम जनता में बनी है वह ठीक हो सके |
क्या Oyo का ये फैसला सही है ?
Oyo की इस फैसले से कई लोग खुश हैं (OYO ROOMS New Policy) और कई लोग नाराज हैं जो लोग नाराज है उनका कहना है कि यह उनके संवैधानिक अधिकार का हनन है और साथ ही साथ उनका कहना यह भी है कि कोर्ट को इस फैसले के खिलाफ एक्शन लेकर इसको रद्द करना चाहिए और जो लोग खुश हैं उनका कहना है कि यह एक अच्छा फैसला है क्योंकि हमारे देश के युवा पश्चिमी कुरीतियों को इस देश में ला रहे हैं जो हमारे देश के आम नागरिकों के लिए सही नहीं था और ना ही हमारे देश के युवा पीढ़ी के लिए तो Oyo का ये फैसला Oyo के सोशल इमेज को ठीक करेगी |
Related to May You Know :
History of Bihar in Hindi बिहार का इतिहास
History of Shergarh Fort शेरगढ़ किला