भारत का एकमात्र ऐसा शक्तिपीठ ताराचण्डी धाम की सच्चाई

भारत का एकमात्र ऐसा शक्तिपीठ ताराचण्डी धाम की सच्चाई

GatewayofBihar.com

Image source:Google

मां ताराचण्डी धाम शक्तिपीठ बिहार राज्य के रोहतास जिले के सासाराम शहर में स्थित है

GatewayofBihar.com

Image source:Google

जब भगवान शिव ने माता सती का 52 टुकड़े किए तो सासाराम शहर में माता सती का बाया आंख गिरा इसके बाद मां ताराचण्डी धाम का निर्माण हुआ

GatewayofBihar.com

Image source:Google

मां ताराचण्डी का नाम दो प्रमुख शब्दों से मिलकर बना है तारा और चण्डी

GatewayofBihar.com

Image source:Google

तारा शब्द का हिंदू धर्म में अर्थ है कि देवी के रूप में एक विशेष नाम जोकि महावीराओं में से एक मानी जाती है यह ज्ञान और मुक्ति की देवी है जो कि संसार रूपी अंधकार से अपने भक्तों को पार लगती है  इसीलिए इन्हें तारा कहते हैं

GatewayofBihar.com

Image source:Google

और दूसरा नाम जोकि है  चांदी तो चंडी मां दुर्गा का उग्र और शक्तिशाली रूप है यह क्रोध और शक्ति का प्रतीक होता है जो की बुरी शक्तियों का नाश करता है चांदी को आदि शक्ति के रूप में भी पूजा किया जाता है यह भक्तों का रक्षा करती है

GatewayofBihar.com

Image source:Google

माँ ताराचण्डी के धाम मे हर रोज हजारों श्रद्धालु आते है माँ ताराचण्डी के श्रद्धा अर्पित करने पर कहा जाता है कि माँ ताराचण्डी साक्षात हर भक्त की पुकार सुनती हैं और उसे आशीर्वाद देती हैं।

GatewayofBihar.com

Image source:Google